Corona mask

India corona graph: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट लेकिन मौत का आंकड़ा काफी चिंताजनक, जानें ताजा आंकड़े

India corona graph: देश में आज कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हुई

नई दिल्ली, 02 फरवरीः India corona graph: देश में कोरोना की तीसरी लहर अब शांत होती दिख रही हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों (India corona graph) में हो रही लगातार कमी इस बात के संकेत दे रहे हैं। लेकिन मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा हैँ। जो काफी चिंता की बात हैं। इस बीच आज कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Today weather: देश के इन हिस्सों में अगले दो-तीन दिन होगी बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में आज कोरोना संक्रमण के नए 1,61,386 मामले सामने आए हैं। इससे पहले बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के नए 1,67,059 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 1733 लोगों की मौत हुई हैं।

देश में आज दर्ज नई 1,733 मौतें कल की तुलना में 541 मौतें अधिक हैं। इससे पहले कल कोरोना से 1,192 मौतें हुई थी। दर्ज नई 1733 मौतों के साथ देश में कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,97,975 पर पहुंच गया है। देश में हुई कोरोना से 1,733 लोगों की मौत के आंकड़ों को देेखें तो इनमें से अकेले केरल में ही 1205 मौतें दर्ज की गई हैं।

Hindi banner 02