Grand welcome to the Prime Minister of Nepal in Kashi: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का काशी में भव्य स्वागत

Grand welcome to the Prime Minister of Nepal in Kashi: बाबा विश्वनाथ का दर्शन पाकर हम धन्य हो गए.. … प्रधानमंत्री नेपाल

  • नेपाल के प्रधानमंत्री ने सपत्नीक किया दर्शन पूजन
  • पशुपतिनाथ मंदिर में वृद्धाश्रम का किया भूमि पूजन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 अप्रैल:
Grand welcome to the Prime Minister of Nepal in Kashi: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का सपत्नीक दर्शन पूजन किया। बाबा का दर्शन पूजन के उपरांत उन्होंने कहा कि, बाबा के दर्शन पाकर हम इस जन्म में धन्य हो गए। इसके लिए हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हैं।

Grand welcome to the Prime Minister of Nepal in Kashi

रविवार को पूर्वान्ह नेपाल के प्रधानमंत्री मुख्य द्वार से होते हुए परिसर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर गए। सबसे पहले गर्भ गृह में जाकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। प्रधानमंत्री के आगमन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और डमरु वादन कर उनका स्वागत हुआ।

दर्शन पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री श्री देउबा को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा श्री काशी विश्वनाथ की एक रेप्लिका भेंट की। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम से होते हुए ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन अर्चन किया।

Grand welcome to the Prime Minister of Nepal in Kashi puja

विदित हो कि काशी के ललिता घाट पर भी नेपाल स्थित भगवान पशुपति नाथ मंदिर की तरह ही पशुपति नाथ जी की भव्य मंदिर है. प्रधानमंत्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में बनने वाले वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन किया। पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष स्वामी ओंकारानंद, सचिव गोपाल अधिकारी और मैनेजर रोहित कुमार ने अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने वृद्ध आश्रम में रह रही नेपाली महिलाओं और विद्यार्थियों से कुशल क्षेम पूछा और मंदिर में सरकार की ओर से सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए पुनः अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री के इस आगमन के दौरान मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी उपस्थित रहे ।

क्या आपने यह पढ़ा…Alia Bhatt: दुल्हन घर कब आ रही है? नीतू कपूर ने दिया यह रिएक्शन

Hindi banner 02