Randip Guleria

Good News: जल्द लगेगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर

Good News: सितंबर तक परिणाम आने के बाद ही बच्चों को वैक्सीन दी जाने की उम्मीद है

नई दिल्ली, 24 जुलाईः Good News: भारत में कोरोना के खिलाफ कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि बच्चों पर भारत बायोटेक कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है। सितंबर तक परिणाम आने के बाद ही बच्चों को वैक्सीन दी जाने की उम्मीद है।

एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोवैक्सिन की दूसरी खुराक 2-6 साल के बच्चों को अगले सप्ताह दी जाने की संभावना है। दिल्ली स्थित एम्स में 6-12 साल की उम्र के बच्चों को कोवैक्सिन की दूसरी खुराक पहले ही दी जा चुकी है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ind Win ODI Series: श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 2-1 से भारत के नाम

गौरतबल है कि 7 जून को दिल्ली एम्स ने 2 से 17 वर्ष के बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के लिए स्क्रीनिंग शुरु की। 12 मई को डीसीजीआई ने भारत बायोटेक को दो साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति दी थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें