एक बार फिर बढ़े एलपीजी सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम, इस महीने 100 रूपये महंगा हुआ सिलेंडर

Gas cylinder


नयी दिल्ली, 25 फरवरी: रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज एक बार फिर बढ़ गये हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम तीसरी बार बढ़ाये हैं। इसके पहले चार फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाये गये थे।

दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी। 1 दिसंबर को 594 रूपये से बढ़ाकर इसकी कीमत 644 रूपये कर दी गई थी और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत बढ़ाकर 694 रूपये कर दी गई थी। यानी एक महीने में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। लेकिन जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई। जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम की कीमत 694 रूपये थी।

Whatsapp Join Banner Eng

फरवरी की शुरूआत में घरेलू गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। यह अपनी पुरानी कीमत 694 रूपये में ही उपलब्ध हो रही थी। लेकिन 4 फरवरी को फिर से इसकी कीमत बढ़ाकर 719 रूपये कर दी गई थी। यानी सिलेंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। अब एक बार फिर इसके दाम 769 रूपये से बढ़ाकर 794 रूपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…..आप लगातार चिंतित रहते हैं ? कहीं यह एंक्झायटी डिसॉर्डर (Anxiety disorder) तो नहीं ?