shimoga blast

शिवमोगा में डायनामाइट ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

shimoga blast


कर्नाटक, 22 जनवरी: दक्षिण राज्य कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। धमाका इतना बड़ा था कि सड़क भी टूट गई। साथ ही आसपास मौजूद घरों और दफ्तरों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है।

Whatsapp Join Banner Eng

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया कि शिवमोगा की घटना से बेहद आहत हूं। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी स्वस्थ हो जाएं। राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक खनन के लिए ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पैदा हो गई।

यह भी पढ़े…..प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.1 करोड़ मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई