Amarnath Yatra 1

Corona Virus: अमरनाथ यात्रा पर लगा कोरोना ग्रहण, श्रद्धालु ऑनलाइन कर सकते हैं दर्शन

Corona Virus: कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है

नई दिल्ली, 21 जूनः Corona Virus: कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा रद्द कर दी गई थी। हालांकि श्रद्धालु 28 जून से ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे।

श्री अमरनाथ छड़ी मुबारक 22 अगस्त को गुफा में ले जाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी। लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि लोगों की जान बचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Whatsapp Join Banner Eng

हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के गुफा मंदिर के लिए 56 दिवसीय यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी थी और यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होती।

क्या आपने यह पढ़ा.. international yoga day: डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया