Corona vaccine certificate

Corona vaccine certificate check: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट असली है या नकली, ऐसे करें चेक

Corona vaccine certificate check: देश में कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं

नई दिल्ली, 24 सितंबरः Corona vaccine certificate check: देश में कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं। पहले ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके भारतीय यात्रियों को वैक्सीनेटेड मानने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया और कहा कि उसे भारत के कोविशील्ड वैक्सीन से दिक्कत नहीं है लेकिन वैक्सीन सर्टिफिकेट से दिक्कत हैं।

Corona vaccine certificate check: ब्रिटेन ने कोविशील्ड लगवा चुके भारतीयों को ट्रैवल की अनुमति तो दे दी हैं लेकिन उन पर वहीं पुरानी शर्तें लागू रहेंगी। जिसके अनुसार उन्हें 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। साथ ही उन्हें अपने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। इसका मतलब साफ है कि ब्रिटेन को भारत की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता पर संदेह हैं। ऐसे में अगर आपको पास भी वैक्सीन का सर्टिफिकेट हैं तो आप पता कैसे लगाएंगे कि सर्टिफिकेट असली है या नकली।

क्या आपने यह पढ़ा… Court firing: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में खूनखराबा पहली बार नहीं, इन अदालतों में भी सरेआम हुए कत्ल

इस तरह करें चेक

  • सबसे पहले कोविन की ऑफिशियल वेबसाइड verify.cowin.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद आप वेरीफाई सर्टिफिकेट पर verify a vaccination certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके फोन पर कैमरे को खोलने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा। जिसकी अनुमति आपको देनी होगी।
  • कैमरे को कागज या डिजिटल सर्टिफिकेट पर दिए क्यूआर कोड पर पॉइंट करें और स्कैन करें।
  • क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एक ऑथेंटिक वैक्सीन सर्टिफिकेट Certificate Successfully verified नजर आएगा।
  • अगर आपका सर्टिफिकेट नकली है तो Certificate Invalid बता दिया जाएगा।
Whatsapp Join Banner Eng