map salvage camp

Varansi map salvage camp: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न वार्डों मे लगाए जा रहे नियमित शिविर से जन सामान्य हो रहे लाभान्वित

Varansi map salvage camp: वी.डी.ए द्वारा मुगलसराय एवं रामनगर के लिए आहूत किया गया मानचित्र निस्तारण कैम्प

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 सितम्बर: Varansi map salvage camp: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे आम जनता की सहूलियत हेतु चतुर्दिक कार्य हो रहे हैं। अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र होने के कारण यहाँ के विकास कार्यों पर शासन और प्रशासन की निगाहेँ भी हमेशा सजग रहती हैं। इसी के मद्देनज़र आम जनता को पूर्व मे भवन निर्माण कराने मे हो रही भारी दिक्कतों को भी अब आसान किया जा रहा है।

Varansi map salvage camp: इस दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा ईशा दूहन के निर्देश पर, लगातार मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन शहर के विभिन्न वार्डों मे किया जा रहा है। इसका परिणाम भी सकारात्मक मिल रहा है। इसी के तहत मुग़लसराय पालिका परिषद और राम नगर पालिका परिषद हेतु मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित की की गयी.

Varansi map salvage camp: मुगलसराय पालिका परिषद, मुगलसराय में आहूत ‘‘मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प में ज़ोनल अधिकारी (मुगलसराय एवं रामनगर), सहायक अभियंता (मानचित्र), संबन्धित वार्ड के अवर अभियंता (प्रवर्तन), संबन्धित वार्ड लिपिक एवं समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे।

कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबन्धित अनुभाग को आख्या अंकित करने तथा अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ/ स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने हेतु कैम्प में उपस्थित सम्बन्धित कार्मिक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया तथा पक्ष द्वारा धनराशि जमा करने हेतु बैंक स्क्रौल/ पी.ओ.एस. के माध्यम से तत्काल कैम्प स्थल पर ही धनराशि जमा करायी गयी।

क्या आपने यह पढ़ा… Corona vaccine certificate check: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट असली है या नकली, ऐसे करें चेक

Varansi map salvage camp: मानचित्र निस्तारण कैम्प” में कुल 25 आगंतुक उपस्थित हुये, 26 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी। 02 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल रु. 13.44 लाख का शमन शुल्क लगाया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सीमा के अंतर्गत समस्त वार्डों एवं पालिका परिषद के लिए अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड / जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जा रहा है।

  • प्रत्येक सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ
  • प्रत्येक मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड एवं विन्यास
  • प्रत्येक बृहस्पतिवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा
  • प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन / वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय

प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।

Whatsapp Join Banner Eng