Corona virus

Corona cases in india: कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा, कल की तुलना में आज 40.9 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज, जानें ताजा आंकड़े

Corona cases in india: भारत में इस महीने की शुरूआत से ही कोरोना के मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली

नई दिल्ली, 08 जूनः Corona cases in india: भारत में इस महीने की शुरूआत से ही कोरोना के मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 7 और मरीजों की मौत हुई हैं। यह आंकड़े कल की मुकाबले 40.9 प्रतिशत अधिक हैं। महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा हैं। कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 प्रतिशत हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए 5,233 मामले सामने आए हैं। जबकि इस संक्रमण से 7 मरीजों की मौत भी हुई हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से पांच से अधिक (5,24,715) लोगों की मौत हो चुकी हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं। पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़े हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… RBI hikes repo rate: आरबीआई ने फिर रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, इन लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Corona cases in india: जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं उसमें महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) का नाम शामिल हैं। आज आए कुल नए मामलों में से 84.08 प्रतिशत सिर्फ इन्हीं राज्यों में से हैं।

भारत में कितने लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना के रोकने के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देश में 14 लाख 94 हजार से अधिक वैक्सीन लगी हैं। वहीं देश में अबतक 194 करोड़ से अधिक (1,94,43,26,416) लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Hindi banner 02