Varanasi 1

Swami avimukteshwara food water Renunciation penance: स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती की अन्न जल त्याग तपस्या तीसरे दिन जारी

  • जब विचाराधीन कैदी को भी भोजन पानी पहुंचता है तो विचाराधीन शिवलिंग को क्यों नही…..स्वामिश्रीः1008 अविमुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती महाराज

Swami avimukteshwara food water Renunciation penance: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के राग भोग आरती हेतु स्वामी जी ने कोर्ट में दाखिल किया वाद

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 08 जूनः Swami avimukteshwara food water Renunciation penance: भारतीय संविधान में भी प्राणधारी देवता को 3 वर्ष के बालक के समकक्ष समझा जाता हैं। ऐसे में ज्ञानवापी क्षेत्र में प्रकट हुए भगवान आदि विश्वेश्वर को भी अन्न जल पहुंचना चाहिए। हत्या के अपराधी को भी जब विचाराधीन कैदी के रूप में रखा जाता है तो उसके भी भोजन पानी की व्यवस्था की जाती हैं।

Swami avimukteshwara food water Renunciation penance: ऐसे में विश्व के नाथ भगवान विश्वेश्वर को अन्न जल न मिल पाने से ह्रदय आहत हैं। ये बातें स्वामिश्रीःअविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती ने विद्यामठ में अन्न जल त्याग के तीसरे दिन कही। विदित है कि स्वामिश्री की ओर से जिला न्यायालय में एक वाद दाखिल किया गया है जिस पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Corona cases in india: कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा, कल की तुलना में आज 40.9 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज, जानें ताजा आंकड़े

स्वामिश्रीःअपने संकल्प पर दृढ, उनकी तपस्या आज तीसरे दिन भी अनवरत जारी

ज्ञानवापी क्षेत्र में प्राप्त आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना से रोके जाने से क्षुब्ध स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की अन्न जल त्याग तपस्या सोमवार को तीसरे दिन भी जारी हैं। सोमवार को अपराह्न चिकित्सकों के दल ने स्वामिश्रीः का परीक्षण किया।

Swami avimukteshwara food water Renunciation penance: चिकित्सकों का कहना है कि उनकी सेहत तेजी से गिर रही है। किंतु स्वामिश्रीः अपने संकल्प पर अडिग हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना आरंभ नहीं हो जाती तब तक मैं अपने संकल्प से टलने वाला नहीं।

Hindi banner 02