Yogi

CM Yogi statement on power crisis in up: उत्तरप्रदेश में बिजली संकट पर सीएम योगी का आया बयान, कोयले आपूर्ति पर कही यह बात

CM Yogi statement on power crisis in up: विभागीय मंत्री अपने महकमे की कार्यप्रणाली की समीक्षा करके हर लेवल पर बदलाव की कोशिश करेंः योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 02 मईः CM Yogi statement on power crisis in up: देशभर में बिजली संकट बना हुआ हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश में चल रहे बिजली संकट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनर्जी सेक्टर में व्यापक सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि विभागीय मंत्री अपने महकमे की कार्यप्रणाली की समीक्षा करके हर लेवल पर बदलाव की कोशिश करें।

CM Yogi statement on power crisis in up: यूपी सरकार के एक प्रवक्ता द्वारा बताए अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा उर्जा क्षेत्र में सुधार की व्यापक जरूरत हैं। भविष्य की उर्जा जरूरतों के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार की जाए। विभागीय मंत्री द्वारा विभाग की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा करते हुए हर स्तर पर व्यापक बदलाव के प्रयास किए जाएं।

क्या आपने यह पढ़ा……. Additional coaches will be added to trains by WR: पश्चिम रेलवे द्वारा 11 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर जोड़े जायेंगे अतिरिक्त कोच

जानें कोयले की आपूर्ति पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि खदानों से बिजलीघरों तक कोयले की ढुलाई के लिए रेल के साथ-साथ सड़क मार्ग का इस्तेमाल भी किया जाए।

CM Yogi statement on power crisis in up: बता दें कि यूपी में बिजली संकट बना हुआ हैं। उर्जा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तरप्रदेश में करीब 23 हजार मेगावाट बिजली की मांग की तुलना में आपूर्ति 20,800 मेगावाट ही हो रही हैं। हालांकि यूपी को राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से करीब 1600 मेगावाट बिजली मिली है। इसके बावजूद अब भी 2000 मेगावाट बिजली की कमी हैं।

Hindi banner 02