cr 2

Blood donation campaign by south metro city association of realtors: मध्य रेल, मुंबई पर साउथ मेट्रोसिटी एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स द्वारा रक्तदान अभियान

Blood donation campaign by south metro city association of realtors: इस शिविर का उद्घाटन डॉ.ए.के.सिंह, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेल एवं पीआर टीम द्वारा किया गया

मुंबई, 02 मईः Blood donation campaign by south metro city association of realtors: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मध्य रेल मुंबई में रक्तदान शिविर आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में नायर (अस्पताल) ब्लड बैंक और रेल कामगार सेना के सहयोग से स्मार्ट (साउथ मेट्रोसिटी एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स) द्वारा रियल्टीर्स रक्तदान शिविर (Blood donation campaign by south metro city association of realtors) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ.ए.के.सिंह, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेल एवं पीआर टीम द्वारा किया गया।

cr

प्रमोद व्यास- अध्यक्ष और सीएसआर प्रमुख स्मार्ट ने कहा, हमें एक दिन के शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने की उम्मीद है और इसे नायर अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप देंगे, जब भी सीएसएमटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, रेल प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता हैं। रक्तदान शिविर में हमें बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला।

क्या आपने यह पढ़ा….. CM Yogi statement on power crisis in up: उत्तरप्रदेश में बिजली संकट पर सीएम योगी का आया बयान, कोयले आपूर्ति पर कही यह बात

इस शिविर में कीर्ति कॉलेज, प्रभादेवी के एनएसएस छात्रों ने स्वेच्छा से भाग लिया। इसके अलावा प्रमोद व्यास ने बताया कि, यह मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव पहल नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स इंडिया (एनएआर-इंडिया) और उनके सदस्य संघों द्वारा अखिल भारतीय आधार पर, 1 और 2 मई को और कुल 1600 यूनिट से अधिक की गई थी।

Blood donation campaign by south metro city association of realtors: इन दो दिवसीय शिविरों में रक्त एकत्र किया गया था, जो राष्ट्रीय स्तर पर रियल्टर्स द्वारा आयोजित और स्वेच्छा से आयोजित किया गया था, यह हमारी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल का हिस्सा हैं।

Hindi banner 02