CR train timing changed: मध्य रेल की इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन…

CR train timing changed: मध्य रेल के अनारक्षित ट्रेनों की बहाली तिथि में परिवर्तन, जानिए पूरा विवरण…

मुंबई, 23 अगस्तः CR train timing changed: भुसावल-देवलाली और भुसावल-वर्धा के बीच चलने वाली अनारक्षित ट्रेनों की बहाली की तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उक्त ट्रेनों के बहाली की तिथि निम्नानुसार है:

1) भुसावल-देवलाली-भुसावल

ट्रेन संख्या 11114 भुसावल से प्रतिदिन 16 सितंबर के बजाय 15 सितंबर से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 11113 देवलाली से प्रतिदिन 17 सितंबर के बजाय दिनांक 16 सितंबर से प्रस्थान करेगी।

2) भुसावल-वर्धा-भुसावल

ट्रेन संख्या 11121 भुसावल से 15 सितंबर के बजाय 16 सितंबर से प्रतिदिन प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 11122 वर्धा से 16 सितंबर के बजाय 17 सितंबर से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shilpa shetty yoga video: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने टूटे पैर के साथ किया योगा, देंखे वीडियो…

Hindi banner 02