Adani

Adani media networks buys NDTV: अदाणी समूह की मीडिया कंपनी ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान, जानें…

Adani media networks buys NDTV: अदाणी समूह एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा

बिजनेस डेस्क, 23 अगस्तः Adani media networks buys NDTV: गौतम अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड ने मीडिया हाउस एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। अदाणी समूह एनडीटीवी यानी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

दूसरी ओर ओपन ऑफर के जरिए एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस तरह अदाणी समूह की कुल भागीदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी और वह मीडिया कंपनी में एक प्रमुख हितधारक कहलाएगी। यह डील करीब 495 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि NDTV एक प्रमुख मीडिया हाउस है। लगभग तीन दशक से मीडिया इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाली कंपनी के तीन राष्ट्रीय समाचार- एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट चैनल हैं। इसकी एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति भी है।

यह अधिग्रहण एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीपीसीएल) द्वारा किया जाएगा। एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड पर अदाणी एंटरप्राइज का मालिका हक हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR train timing changed: मध्य रेल की इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन…

Hindi banner 02