cancel train H

Sabarmati-Jodhpur Express canceled: साबरमती–जोधपुर एक्सप्रेस इस दिन निरस्त रहेगी

Sabarmati-Jodhpur Express canceled: अजमेर मण्डल पर ब्लॉक के कारण साबरमती–जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

google news hindi

अहमदाबाद, 05 जून: Sabarmati-Jodhpur Express canceled: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के पिंडवाड़ा-बनास स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 742 किमी 557/8-9 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है

यह भी पढ़ें:- Bandra-Delhi special train: बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

  1. 07 और 08 जून 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  2. 06 और 07 जून 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें