World Environment Day

World Environment Day: राजकोट रेल मंडल द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

World Environment Day: मंडल रेल प्रबंधकअश्वनी कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता जिसमें 85 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

google news hindi

राजकोट, 05 जून: World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज में “मिशन लाइफ” के अंतर्गत पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल के कैरेज एंड वैगन डिपो तथा आस पास के क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

World Environment Day rjt

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक महोदय तथा अन्य आगंतुकों के बीच “Land Restoration, Desertification and Drought Resilience” अर्थात् “भूमि पुनरुद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” जो इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम है, के लोगो वाली कैप वितरित कर के किया गया।

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली और फिर वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होने रेल कर्मचारियों द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाई। मंडल रेल प्रबंधकअश्वनी कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता जिसमें 85 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था उन दोनों प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। अपने संदेश में उन्होने लोगों से पर्यावरण के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी से हर साल पेड़ लगाने और उसके देखभाल की अपील की।

यह भी पढ़ें:- Bandra-Delhi special train: बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) इन्द्रजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही पश्चिम रेल महिला कल्याण संस्था राजकोट के सदस्यों द्वारा भी आज डीआरएम ऑफिस राजकोट में वृक्षारोपण किया गया जिसमें पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट की अध्यक्षा रंजना कुमार सिंह, उपाध्यक्षा ममता चौबे, सचिव विनीता आर्य व अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें