hindi divas e1663127373502

Hindi Diwas: हिंदी है हमारी मातृभाषा, इसका करो सम्मान सदैव: ममता कुशवाहा

Mamta kushwaha 1
ममता कुशवाहा
पिपरा असली, मुजफ्फरपुर, बिहार

Hindi Diwas: हिन्दी दिवस-१४ सितम्बर

Hindi Diwas: जैसा की हम सभी जानते है हिन्दी दिवस प्रति वर्ष १४ सितम्बर को मनाया जाता हैं । सबसे पहले महात्मा गांधी जी ने सन् १९१८ में हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने की पहल की थी, उसके बाद काफी विचार- विमर्श के बाद भारतीय संविधान में १४ सितम्बर १९४९ को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया और १९५३ से लागातार हिंदी दिवस पूरे भारत में १४ सितम्बर को मनाया जाता है ताकि हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार हो सके और भारतीय संविधान के भाग १७ के अनुच्छेद ३४३(१) के तहत हिन्दी को राज भाषा और लिपि देवनागरी को स्विकृत किया गया ।

१४ सितम्बर को पूरे देश में ,स्कूल, कालेज, विभिन्न जगह पर सांस्कृतिक सभा आदि का आयोजन किया जाता है तथा हिंदी संबंधित भिन्न- भिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाता है एवं हिंदी भाषा के प्रति लोगों में रूचि बढ़ाने एवं व्यवहार करने में जागरूक किया जाता है

Hindi Diwas

हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में मैथिलीशरण गुप्त, रामचंद्र शुक्ल, हजारीप्रसाद द्विवेदी, भारतेंदु आदि साहित्यकार ने अहम योगदान दिया है, हिन्दी दिवस के अवसर पर इतना ही कहना चाहती हूँ, हिंदी हमारी राजभाषा आज के दौर में हिंदी को पहले आम बोलचाल के रूप में अधिक बार किया जाता है परंतु आज भी हिंदी को लोग कुछ लोग गवार भाषा समझते हैं और अंग्रेज़ी को प्राथमिकता हैं

Advertisement

परंतु हिंदी भाषा लिखने पढ़ने में हमने अपने आप एक गर्व की बात हैअब देश विदेश में भी हिंदी भाषा की चर्चा है इसका व्यवहार हो रहा है इसे बोलने में कतई हिचकिचाना नहीं चाहिए बल्कि इसका ज्यादा से ज्यादा व्यवहार करना चाहिए

हिंदी भाषा के लिए प्रस्तुत मेरी निम्नलिखित पंक्तियां –
‌ हिंदी है हमारी मातृभाषा
‌करो सम्मान इसका सदैव
‌ना कतराओ इसे बोलने में
‌ना कतराओ इसे लिखने में
‌लगाओ इसमें गर्व की बिंदी
‌ क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा ।

यह भी पढ़ें:-Mother toungue Hindi: ‘अ’ से अनपढ़ ‘ज्ञ’ से ज्ञानी जो बना दे, ऐसी ज्ञानवर्धक मातृभाषा हमारी है हिंदी

Whatsapp Join Banner Eng