Turkey earthquake 1

WHO on turkey earthquake: तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या पर WHO का बड़ा दावा, कहा- 8 गुना…

WHO on turkey earthquake: 8 गुना बढ़ सकती है तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्याः विश्व स्वास्थ्य संगठन

नई दिल्ली, 07 फरवरीः WHO on turkey earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से हाहाकार मचा हुआ हैं। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बड़ा दावा किया गया हैं। दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि तुर्की में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, बचावकर्मी ठंड और बर्फीली परिस्थितियों में मलबे के पहाड़ों के बीच जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं। भूकंप के कारण अभी भी हजारों लोग लापता हैं और काफी तादाद में लोग घायल हैं। हॉस्पिटलों में घायलों का इलाज चल रहा हैं। किंतु हॉस्पिटल भी फुल चल रहे हैं, ऐसे में घायलों को उपचार न मिलने की वजह से भी उनकी मौत हो जा रही हैं।

बता दें कि तुर्की और सीरिया में कल भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। स्किटर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 थी। भूकंप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं और हजारों लोग मारे गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. India energy week: अब प्लास्टिक के बोतलों से बनेगी यूनिफॉर्म, प्रधानमंत्री ने की अहम शुरुआत…

Hindi banner 02