Turkey Syria earthquake

Turkey-Syria earthquake: तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत; शुरू किया ‘ऑपरेशन दोस्त’, जानें लेटेस्ट अपडेट्स…

  • तुर्की के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे

Turkey-Syria earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप के कारण अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकीः रिपोर्ट्स

नई दिल्ली, 09 फरवरीः Turkey-Syria earthquake: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं घायलों की संख्या 80 हजार से भी अधिक बताई जा रही हैं। बड़ी संख्या में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।

जानकारी के अनुसार तुर्की के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, रात में 12 बजे के बाद से सुबह सात बजकर 14 मिनट के बीच पांच बार अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 4.4 से 4.5 के बीच रही।

भारत ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए चलाया ‘ऑपरेशन दोस्त’

वहीं भारत ने तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाया हैँ। इसके जरिए भारत ने तुर्की के लोगों की मदद तेज कर दी हैं। सेना, एयरफोर्स के जवान, एनडीआरएफ और डॉक्टर की टीम तुर्की भेजी गई हैं। बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भी भेजी गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Happy chocolate day 2023: आज अपनी लाइफ पार्टनर को बनाकर खिलाएं चॉकलेट आइसक्रीम, जानें आसान रेसिपी…

Hindi banner 02