Twitter

Twitter blue service in india: भारत में हुई ‘ट्विटर ब्लू’ की शुरुआत, महीने भर के लिए देने होंगे इतने पैसे…

Twitter blue service in india: ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रति महीना देना होंगा

नई दिल्ली, 09 फरवरीः Twitter blue service in india: अगर आप भी ट्विटर इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में भी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी हैं। हालांकि ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपये प्रति महीना जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना होगी। वहीं सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपए देने होंगे।

मालूम हो कि पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर ब्लू सर्विस का भी ऐलान किया था। इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए पैसा देना होगा।

बता दें कि ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान सहित कुछ देशों में ट्विटर ब्लू सेवा शुरू की थी। इन देशं में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने हैं। ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स से चार्ज करके गूगल को कमीशन देगा।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा… Turkey-Syria earthquake: तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत; शुरू किया ‘ऑपरेशन दोस्त’, जानें लेटेस्ट अपडेट्स…

Hindi banner 02