taliban

Taliban News: तालिबान के शीर्ष नेताओं ने कहा- किसी से नहीं लिया जाएगा बदला, सबको मिलेगी सुरक्षा

Taliban News: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं

नई दिल्ली, 19 अगस्तः Taliban News: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। तालिबानी लीडरशिप मुल्ला बरादर की अगुवाई में करीब 20 साल के बाद अफगानिस्तान पहुंची हैं। तालिबानियों ने भरोसा दिलाया है कि नई सरकार में किसी से भी बदला नहीं लिया जाएगा।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में हर किसी के लिए माफी का ऐलान किया है, ऐसे में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं। तालिबान के अन्य शीर्ष नेता अब्दुल सलाम हनफी ने कहा कि हमने अफगानिस्तान के सभी लोगों को भरोसा दिलाया है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Delta Variant: खतरनाक है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को भी चपेट में ले रहा

बता दें कि मुल्ला बरादर की अगुवाई में करीब 20 साल के बाद तालिबान की टॉप लीडरशिप वापस कंधार पहुंची हैं। 2001 में अमेरिकी और नाटो फोर्स ने तालिबान के इन नेताओं को अफगानिस्तान से भगा दिया था।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें