Burkha women edited e1637562597182

Taliban New Rule: अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान, महिलाएं अब नहीं….

Taliban New Rule: महिला एक्टर वाले टीवी सीरियल किए बंद

नई दिल्ली, 22 नवंबरः Taliban New Rule: अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने नए इस्लामिक दिशानिर्देश जारी किए हैं। जारी दिशानिर्देश के मुताबिक देश में टेलीविजन चैनलों पर सीरियल या डेली सोप में महिला अभिनेता नहीं दिखाई जा सकती हैं। मीडिया को जारी किए गए इस तरह के पहले निर्देश में यह भी कहा गया है कि महिला टीवी रिपोर्टर अपनी रिपोर्ट पेश करते समय हिजाब पहनेंगी।

आदेश अफगानिस्तान के मिनिस्ट्री फॉर द प्रमोशन ऑफ वर्च्यू ऐंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस की तरफ से जारी किया गया हैं। मंत्रालय ने टीवी चैनलों को ऐसी फिल्में या कार्यक्रम दिखाने से भी मना किया है जिसमें पैगंबर मोहम्मद या अन्य सम्मानित शख्सियतों को दिखाया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. UK passenger permission: कोवैक्सीन लगवाने वालों के लिए आज से खुलें ब्रिटेन के दरवाजे

तालिबान लगातार यह दावा कर रहा है कि उसके नए शासन में महिलाओं को भी जगह मिलेगी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक महिलाओं पर कई पाबंदियों का ऐलान कर दिया जा चुका हैं। जैसे महिलाएं यूनिवर्सिटी में क्या पहन सकती हैं। वहीं प्रेस की आजादी के लिए प्रदर्शन कर रही कई अफगान महिला पत्रकारों के साथ मारपीट और शोषण के मामले भी सामने आ चुके हैं।

Whatsapp Join Banner Eng