international passengers india

UK passenger permission: कोवैक्सीन लगवाने वालों के लिए आज से खुलें ब्रिटेन के दरवाजे

UK passenger permission: खत्म हुआ क्वारंटाइन का झंझट

नई दिल्ली, 22 नवंबरः UK passenger permission: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ले चुके लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। आज से ब्रिटेन ने कोवैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। ब्रिटेन ने भारत की कोवैक्सीन को अपनी स्वीकृति टीकों की लिस्ट में शामिल कर लिया हैं। यात्रा के लिए कोवैक्सीन को मान्यता देने वाले ब्रिटेन के नियम आज से लागू हो गए हैं।

UK passenger permission: आज से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को ब्रिटेन में क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। ब्रिटेन के इस फैसले से उन भारतीय यात्रियों को राहत मिलेगी जो कोवैक्सीन लगवा चुके हैं और मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। ब्रिटेन सरकार ने कोवैक्सीन के साथ-साथ चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी स्वीकृति लिस्ट में शामिल कर लिया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Daily brushing: इन गंभीर बीमारियों से आपको बचाती हैं रोज ब्रश करने की आदत, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि कोवैक्सीन भारत में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन हैं। पहले कोवैक्सीन लगवा चुके इंटरनेशनल यात्रियों को यूके जाने के बाद क्वारंटाइन रहना पड़ता था लेकिन आज सुबह चार बजे से नए नियम लागू हो गए हैं और अब उन्हें वहाँ क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा।

Whatsapp Join Banner Eng