Taliban 1

Taliban government announcement: आज होगा तालिबानी सरकार का ऐलान, जानें किसे मिलेगी कमान

Taliban government announcement: तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर इस सरकार का नेतृत्व करेगा

नई दिल्ली, 04 सितंबरः Taliban government announcement: अमेरिका सेना के जाने के बाद अफगानिस्तान में आज तालिबान सरकार का ऐलान होगा। तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला बरादर इस सरकार का नेतृत्व करेगा। नई सरकार का गठन कल ही होना था लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के चेयरमैन मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को सरकार का प्रमुख बनाने की सार्वजनिक घोषणा जल्द ही होगी। उनके साथ तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब व शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई की भी अहम भूमिका होगी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Tokyo paralympic: निशानेबाजी में मनीष ने जीता गोल्ड मेडल, पीएम ने दी बधाई, जानें किसने जीता सिल्वर

तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी मुफ्ती इनामुल्लाह सामंगानी ने कहा कि सभी शीर्ष नेता काबुल पहुंच चुके हैं और नई सरकार का ऐलान करने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सरकार के गठन को लेकर आपसी सहमति बन चुकी हैं। नई तालिबानी सरकार में 12 मुस्लिम विद्वानों के सूरा या सलाहकारी परिषद के साथ 25 मंत्री होंगे।

Whatsapp Join Banner Eng