Joe Biden Oath with Kamla

जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

Joe Biden Oath with Kamla

जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

रिपोर्ट : राम किशोर शर्मा
अहमदाबाद, 20 जनवरी
: कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बुधवार को जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। उन्हें देश के मुख्य न्यायाधीश जॉन राब‌र्ट्स ने शपथ दिलाई। बाइडन ने सौ वर्ष पुरानी बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली। 78 वर्षीय बाइडन सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं।

बाइडन से पहले देश की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति चुनी गई भारतीय मूल की कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमायोर ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद बाइडन ने कहा कि यह जश्नक का समय है। यह अमेरिका का दिन है। यह लोकतंत्र की जीत है। आज नया इतिहास बन रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

जो बाइडेन के अमेरिका राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा। भारत-अमेरिका की साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम कर भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर लेकर जाने को प्रतिबद्ध हैं।

GEL ADVT Banner