China 30 Airports

China is building 30 airports: इन दो देशों में 30 एयरपोर्ट बना रहा चीन, भारत से लगती है दोनों की सीमा

China is building 30 airports: चीन भारत से सटे तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में करीब 30 एयरपोर्ट का निर्माण कर रहा हैं

नई दिल्ली, 10 अगस्तः China is building 30 airports: चीन भले ही सीमा पर भारत से विवाद सुलझाने की बातें करता हो लेकिन अंदर ही अंदर वह भारत के सटे बॉर्डर पर खुद को मजबूत करने में लगा हैं। मिली जानकारी के अनुसार चीन भारत से सटे तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में करीब 30 एयरपोर्ट का निर्माण कर रहा हैं।

इनमें से कई एयरपोर्ट बनाये जा चुके हैं वहीं कुछ का काम जारी हैं। यह चीन के दूरस्थ क्षेत्र हैं जो कि भारत से बिल्कुल सटे हैं। तिब्बत में चीन बहुत तेजी से निर्माण कार्य में जुटा हैं। हाल ही में उसने एक हाईस्पीड बुलेट ट्रेन की शुरुआत की थी। जो तिब्बत की राजधानी ल्हासा को न्यिंग-ची से जोड़ती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… India-England 5th test match canceled: कोरोना के चलते रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां मैच

चीन द्वारा इन इलाकों में लगातार रेल, सड़क और हवाई सफर के बुनियादी ढांचे को सुधार रहा हैं। तिब्बत और शिनजियांग प्रांत के लिए चीन ने 23 एयर रूट्स खोल भी दिए हैं। इसकी शुरुआत 1 सितंबर को हुई थी। पिछले महीने खबर आई थी कि चीन ने तिब्बत में उसकी भाषा व प्रतीकों को अपनाने पर जोर दिया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng