China president scaled

चीन ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका, अमेरिका के 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध

China president
Pic Credit: google

रिपोर्ट : राम किशोर शर्मा

चीन, 21 जनवरी: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही बाइडेन को चीन ने बहुत करारा झटका दिया है। चीन ने 28 अमेरिकियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें पूर्व राज्य सचिव माइकल पोम्पिओ और ट्रंप प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल है।
चीन ने इन लोगों पर बीजिंग की संप्रभुता का उल्लंघन करने और संबंधों को बाधित करने के लिए ही यह प्रबंध लगाया है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार अब उन्हें हांगकांग और मकाओ में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। इसके अतिरिक्त वे और उसने जुड़ी कम्पनियां और संस्थाओं के साथ भी चीन व्यापार नहीं करेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

चीन की ओर से कहा गया है कि इन लोगों पर अमेरिका में चीन विरोधी योजना बनाने, बढ़ावा देने और चीन के आंतरिक मामलों में हस्क्षेप करने का आरोप है। इन्होंने चीन की संप्रुभता का उल्लंघन किया है। इनमें माइकल आर पोम्पेओ, पीटर के नवारो, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओ ब्रायन, डेविड आर स्टिलवेल, मैथ्यू पोटिंगर, एलेक्स एम अजार। कीथ जे क्रैच और ट्रंप प्रशासन के केली डीके क्राफ्ट, जॉन आर बोल्टन और स्टीफन के बैनन शामिल है।

Advertisement

यह भी पढ़े…राम मंदिर के निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दिया 1 करोड़ रूपये का चंदा