Joe biden e1626686932880

Afghanistan crisis: काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे में हो सकता है एक और आतंकी हमलाः जो बाइडेन

Afghanistan crisis: काबुल में मासूम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन को हम नहीं छोड़ेंगे: जो बाइडेन

नई दिल्ली, 29 अगस्तः Afghanistan crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि वहां के हालात अब भी बेहद खतरनाक बने हुए हैं और अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को आतंकी एक बार फिर निशाना बना सकते हैं।

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान खासकर की काबुल में जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। हमारी सेना के कमांडरों ने बताया कि अगले 24 से 36 घंटे में यहां एक और आतंकी हमला हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि मैंने नेशनल सिक्यूरिटी टीम और अफगानिस्तान में मौजूद आर्मी के अधिकारियों से बातचीत की हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. India Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान 45 हजार से अधिक नए मरीज, 460 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि काबुल में मासूम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठन को हम नहीं छोड़ेंगे और हमने ऐसा कर दिखाया। आतंकी संगठन पर यह हमारी आखिरी स्ट्राइक नहीं है। काबुल धमाकों में जो भी शामिल हैं हम उनमें से हर किसी को ढूंड निकालेंगे और उन्हें अपने गुनाह की कीमत चुकानी पड़ेगी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें