CORONA VIRUS2 e1623736164824

India Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान 45 हजार से अधिक नए मरीज, 460 लोगों की मौत

India Corona Update: कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी हैं

नई दिल्ली, 29 अगस्तः India Corona Update: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी हैं। आज रविवार को कोरोना संक्रमण के नये 45,083 मामले सामने आये हैं वहीं इस संक्रमण से 460 लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि इस संक्रमण से 35,840 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,68,558 हैं।

India Corona Update: केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं। देश में दर्ज 45,083 मामलों में से सिर्फ केरल में ही 31,265 मामले सामने आये है वहीं इस संक्रमण से 153 लोगों की मौत भी हुई हैं। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Bhavina Win Silver: गुजरात की भाविना पटेल ने सिल्वर जीत रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक में खोला भारत का खाता

केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में अभी कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें