Bahavina Patel

Bhavina Win Silver: गुजरात की भाविना पटेल ने सिल्वर जीत रचा इतिहास, टोक्यो पैरालंपिक में खोला भारत का खाता

Bhavina Win Silver: भाविना ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था

अहमदाबाद, 29 अगस्तः Bhavina Win Silver: गुजरात की भाविना पटेल को टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग ने 7-11, 5-11, 6-11 से शिकस्त दी। भाविना पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया। पैरालंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक हैं।

भाविना ने इससे पहले सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था। उन्होंने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्का की थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Padma Award Nomination: जनता के सुझाव पर केजरीवाल सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कारों के लिए डॉ. एसके सरीन, डॉ. सुरेश कुमार और डॉ. संदीप बुद्धिराजा के नाम की अनुशंसा

बता दें कि भाविना गुजरात के मेहसाणा जिले की रहने वाली हैं। भाविना पटेल के पिता हंसमुखभाई पटेल परचून की दुकान चलाते हैं। भाविना को पदक का दावेदार नहीं माना जा रहा था किंतु उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें