Bear Attack

Abu Bear Attack: माउंट आबू में भालुओं का आतंक, दो लोगों को किया घायल

Abu Bear Attack: घायलों में एक बालक और एक बुजुर्ग शामिल है

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 29 अगस्तः Abu Bear Attack: माउंट आबू के काला छपरा से वीर बाबा मन्दिर व साल गाँव तक भालुओं का आवागमन फिर से बढ़ गया हैं। एक ओर बारिश की कमी तो दूसरी ओर भालुओं का आबादी क्षेत्र में आवागमन शहरवासियों के लिए नया सिरदर्द बन गया हैं। पिछले बीती दो रात में दो लोग भालु के हमले से घायल हो चुके हैं। जिनमें एक बालक व एक बुजुर्ग शामिल हैं।

Abu Bear Attack

Abu Bear Attack: बीती रात ही डासु सिंह राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 68 वर्ष निवासी ज्ञान सरोवर रोड भालु के हमले से घायल हो चुके हैं। जिनके हाथ पैर व ललाट पर भालु के नोंचने से गंभीर चोट आई हैं। अब पुनः वन विभाग को देर शाम से रात्रि गश्त शुरू की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Afghanistan crisis: काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे में हो सकता है एक और आतंकी हमलाः जो बाइडेन

इन दिनों सैलानियों का आगमन तेजी से हो रहा है तो वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्रों में सैलानियों का देर रात में टहलना इन घटनाओं के बढ़ने का संकेत दे रहा हैं।

देेश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें