Zomato

Uber-zomato news: उबर टेक्नोलॉजी ने जोमैटो में बेची इतने प्रतिशत की हिस्सेदारी…! पढ़ें…

Uber-zomato news: उबर टेक्नोलॉजी ने आज फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो में अपनी 7.8% फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी

बिजनेस डेस्क, 03 अगस्तः Uber-zomato news: उबर टेक्नोलॉजी ने आज फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो में अपनी 7.8% फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जोमैटो के शेयर बेचकर उबर ने 30.87 बिलियन रुपये जुटाए हैं।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने ऐसा 392 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए भारतीय बाजार में यह बिकवाली की है। यह जोमैटो ब्लॉक डील 50.44 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई। हालांकि जोमैटो और उबर की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि आज जोमैटो के शेयरों में 6.8% प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। हालांकि आगे चलकर शेयरों में फिर सुधार नजर आया और कल की तुलना में जोमैटो के शेयर फिलहाल लगभग तेजी से बंद हुए। सूत्रों के अनुसार ऊबर से जोमैटो की हिस्सेदारी दुनियाभर की लगभग 20 कंपनियों ने खरीदी है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mamata banerjee cabinet expansion: ममता बनर्जी ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल; इन 9 नए चेहरों को मिली जगह, जानें…

Hindi banner 02