Share Market

Share market opened green mark: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बहार, निफ्टी-सेंसेक्स ने हरे निशान पर की शुरूआत

Share market opened green mark: सेंसेक्स 480 अंक बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला, निफ्टी ने 15,972 के स्तर पर शुरू किया कारोबार

बिजनेस डेस्क, 13 मईः Share market opened green mark: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आखिरकार भारतीय शेयर बाजार पांच दिन की गिरावट से उबरता हुआ नजर आया। बाजार के दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर शुरुआत की।

Share market opened green mark: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 480 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 164 अंक या 1.04 फीसदी उछलकर 15,972 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

मार्केट खुलने के साथ लगभग 1486 शेयरों में तेजी आई, 397 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 1158 अंक या 2.14 फीसदी फिसलकर 52,930 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 359 अंक या 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15,808 के स्तर तक लुढ़क गया था। इससे पहले ही दोनों सूचकांकों में पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार से गिरावट का सिलसिला लगातार जारी था।

क्या आपने यह पढ़ा…… Tomato flu prevention tips: बच्चों में यह लक्षण टोमेटो फ्लू का हो सकता है संकेत, बचाव के लिए अपनाएं यह 7 टिप्स

गौरतलब है कि साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से अब तक बीएसई का सेंसेक्स 10 फीसदी तक टूट चुका है। तीन जनवरी 2022 को 59,182 अंक पर था, जबकि गुरुवार 12 मई को सेंसेक्स यह टूटकर 53,930 रुपये पर आ गया। इस साल बाजार की गिरावट में ग्लोबल फैक्टर का बड़ा असर रहा है।

Hindi banner 02