sensex share market

सेंसेक्स (Sensex) 343 अंक बढ़कर 51,369 पर कर रहा कारोबार, आईटी सेक्टर में खरीदी

(Sensex)

सेंसेक्स (Sensex) 343 अंक बढ़कर 51,369 पर कर रहा कारोबार, आईटी सेक्टर में खरीदी

बिजनेस, 10 मार्चः शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बढ़त जारी है। बीएसई सेंसेक्स 343 अंकों की बढ़त के चलते 51,369.29 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है। सेंसेक्स में इंडसंइड बैंक का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ओएनजीसी का शेयर 1 प्रतिशत फिसल गया है।

ADVT Dental Titanium

एक्सचेंज पर 1,655 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,265 शेयरों में बढ़त और 330 शेयरों में गिरावट है। सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 209.60 लाख करोड़ रूपये हो गया है। जो कल 208.06 लाख करोड़ रूपये था। निफ्टी इंडेक्स भी 103 अंक ऊपर 15,201.80 पर कारोबार कर रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

कल सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 51,025.48 पर और निफ्टी 142 अंक ऊपर 15,098.40 पर बंद हुआ। एनएसई के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,801.87 करोड़ रूपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,205.22 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे थे।

यह भी पढ़े.. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नये महापौर की हुई घोषणा, जानें कौन है नया महापौर