LPG Cylinder

Cylinder price hike: दीवाली से पहले आम आदमी को करारा झटका, इतने रूपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

Cylinder price hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं

बिजनेस डेस्क, 01 नवंबरः Cylinder price hike: दिवाली से पहले आम आदमी को करारा झटका लगा हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 265 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई हैं। हालांकि यह बढ़ोत्तरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया हैं। इससे पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi corona hospital: दिल्ली सरकार की सभी अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है- सत्येन्द्र जैन

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। इससे पहले 6 अक्टूबर को इसके दामों में वृद्धि की गई थी। वहीं एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।

Whatsapp Join Banner Eng