UP Dupty cm

UP deputy cm raids medicine godown: यूपी के उपमुख्यमंत्री ने सरकारी दवा गोदाम पर मारा छापा, मिलीं करोड़ों की एक्सपायर दवाएं

UP deputy cm raids medicine godown: पूरे प्रकरण की जांच का दिया आदेश, जिसकी जिम्मेदारी तय होगी उसके ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 20 मईः UP deputy cm raids medicine godown: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने के बाद से सीएम योगी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी के तहत आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य के मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 16 करोड़ की एक्सपायरी दवाइयां पाई।

UP deputy cm raids medicine godown: उत्तर प्रदेश मेडिसिन सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन के गोदाम पर गए थे। कंप्यूटर में जब एक्सपायर्ड दवाइयों की सूची निकाली गई तो पाया गया कि 16 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की दवाईयां एक्सपायर्ड हो गई जो गोदाम में थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Omar abdullah targets modi government: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि वहां दवाईयों का रख-रखाव भी ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। पूरे प्रकरण की जांच के लिए आदेश दिया गया है। हमने चिकित्सा विभाग सचिव को कहा है कि 3 दिन में इसकी प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिसकी भी जिम्मेदारी तय होगी हम उसके ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Hindi banner 02