Harish Rawat

Punjab politics: अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, हरीश रावत ने कुछ यूं किया रिएक्ट

Punjab politics: इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा: हरीश रावत

नई दिल्ली, 20 अक्टूबरः Punjab politics: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही हैं। जहां उपमुख्यमंत्री सुखजिंद सिंह रंधावा ने इसे पीठ में छुरी घोंपने वाला बताया तो वहीं हरीश रावत ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Aryan khan drug case: अभी जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Punjab politics: मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन के जाने से कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे कांग्रेस के विरोधी बंट जाएंगे। कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रावत ने कहा कि जिस तरह से चन्नी की सरकार ने काम करना शुरु किया है, उसका पंजाब और पूरे देश में अच्छा असर हुआ है और इसी आधार पर वोट निर्भर करेगा।

रावत ने आगे कहा कि वह अगर बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं तो वह जा सकते हैँ। अगर वे अपनी सेक्यूलरिज्म के प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रह सकते हैं तो फिर उन्हें कौन रोक सकता हैं। उन्हें सर्वधर्म संभव का प्रतीक माना जाता था और लंबे समय तक कांग्रेस की परंपराओं से जुड़े रहे। अगर वे जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng