Kashi Chhath Pooja: काशी में छठ पूजा पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ देने उमड़ा आस्था का सैलाब
Kashi Chhath Pooja: गंगा तट पर ख्याति लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाये छठी मैया के गूंजते रहे चर्चित गीत
- Kashi Chhath Pooja: प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे छठ पूजा हेतु प्रशासन ने घाटो की सफाई और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु की विशेष इंतज़ाम
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 नवंबर: Kashi Chhath Pooja: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का प्रथम अर्घ गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हो गया. काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा घाटों पर, आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. व्रती महिलाओं ने अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ दिया गया.
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के गाये छठी मैया के गीतों के गीत संपूर्ण घाटों पर गूंजते रहे. गुरुवार को लोकआस्था एवं सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ पर तीन दिवसीय व्रत के बाद महिलाओं ने अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर डाला छठ का प्रथम सोपान पूर्ण किया।
शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ब़ती महिलाएं इस महापर्व का समापन करेंगी। प्रथम बार ब्रत करने वाली महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से, गाजे बाजे के साथ इस पवऀ की शुरुआत की। विदित है कि भगवान भास्कर धरती के प़त्यक्ष देवता हैं। उनकी अराधना, पूजा से जीव को ज्ञान, विज्ञान एवं मोक्ष प्राप्त होता है।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजीं ब़ती महिलाओं एवं युवतियां घर से घाट तक जाने वाली सड़कों पर जगमग रंग बिरंगी रोशनी के बीच ,कांच ही बांस की दउरिया, बंहगईं लचकती जाए आदि छठ के परम्परागत गीतों माथे पर दौरा रख गंगा घाटों तथा सरोवरों पर पहुंचकर अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही पुत्र की कामना तथा दिघाऀयु एवं परिवार के सुख- स्मृद्धि की पा़र्थना की।
यह भी पढ़ें:- Western Railway recovered Rs 80 crore: पश्चिम रेलवे ने 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त की
गंगा घाटों के अलावा तालाब सरोवरों पर भी आस्था हिलोरें ले रही थी। लोकआस्था के इस महापवऀ पर मानों आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। समस्त गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये थे. सार्वजनिक सरोवरों पर महिलाएं एवं पुरुष कांस्टेबलों की तैनाती की गई थी । सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व मे भारी संख्या मे पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स, जल पुलिस, एन डी आर एफ की बटालियन घाटों एवं स्टीमर पर मुस्तैद रही. शुक्रवार की भोर मे उगते सूर्य को अर्घ के साथ यह पर्व सम्पन्न हो जायेगा.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें