Parikrama Mela Special Train: जूनागढ़ परिक्रमा मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें पूरा समयसारिणी
Parikrama Mela Special Train: परिक्रमा मेला जूनागढ़: वेरावल-गांधीग्राम और राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
- वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 8 नवम्बर से होगी शुरू
राजकोट, 07 नवंबर: Parikrama Mela Special Train: जूनागढ़ में लगने वाले परिक्रमा मेले के दरमियान होने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वेरावल-गांधीग्राम और राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:
1) वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09556 वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन वेरावल से रात्रि 21.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 8.00 बजे गांधीग्राम पहुँचेगी। यह ट्रेन मार्ग में मालीया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, विरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, सुरेन्द्रनगर जंक्शन, बोटाद, धंधुका, धोलका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर रूकेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इस ट्रेन के जनरल कोच और एसएलआरडी कोच अनारक्षित होंगे, जिनके लिए टिकट यूटीएस काउंटर से मिलेंगे तथा इन कोचों में सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगेगा। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 08.11.2024 से 18.11.2024 तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 09555 गांधीग्राम-वेरावल स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17.40 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सरखेज, बावला, धोलका, धंधुका, बोटाद, धोला, ढसा, लाठी, चीतल, वडीया देवली, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालीया हाटीना स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
यह भी पढ़ें:- Western Railway recovered Rs 80 crore: पश्चिम रेलवे ने 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त की
इस ट्रेन में भी स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इस ट्रेन के जनरल कोच अनारक्षित होंगे, जिनके लिए टिकट यूटीएस काउंटर से मिलेंगे तथा इन कोचों में सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का किराया लगेगा। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 09.11.2024 से 19.11.2024 तक प्रतिदिन चलेगी।
2) राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09579 राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 13.00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09580 जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा 17.05 बजे राजकोट पहुंचेगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतः अनारक्षित ट्रेन के रूप में चलेंगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार 08.11.2024 से 18.11.2024 तक प्रतिदिन चलेंगी।
ट्रेन नंबर 09556 एवं 09555 के लिए टिकटों की बुकिंग 08.11.2024 (शुक्रवार) से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें