IIT BHU E summit

IIT BHU E-Summit: आईआईटी बीएचयू मे उद्यमिता शिखर सम्मेलन आज से

IIT BHU E-Summit: वर्टेक्स ऑफ विज़नरीज थीम पर आधारित सम्मेलन मे उद्योग जगत के विशेषज्ञों, उद्यमियों की होगी भागीदारी

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 जनवरी:
IIT BHU E-Summit: आईआईटी (बीएचयू) मे उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता शिखर सम्मेलन आयोजन 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. 2 फरवरी तक “वर्टेक्स ऑफ विज़नरीज” थीम पर आयोजित यह शिखर सम्मेलन, उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों, उद्यमियों और दूरदर्शियों को एक मंच पर लाकर नवाचार, रणनीति और विकास के नए आयामों पर चर्चा करेगा।

यह भी पढ़ें:- Increasing crowd of pilgrims in Kashi:काशी मे रिकार्ड तोड़ बढ़ती भीड़ का नियंत्रण प्रशासन के लिये बना कठिन चुनौती

इस सम्मेलन का नेतृत्व आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के उद्यमिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी प्रो. रजनेश त्यागी कर रहे हैं। इसे आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन और सारस एआई संस्थान—जो विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अमेरिकी डिग्री प्रदान करता है—के टाइटल स्पॉन्सरशिप तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के को-टाइटल स्पॉन्सरशिप का मजबूत समर्थन प्राप्त है।

BJ ADVT

आयोजन में दो दर्जन प्रतिष्ठित वक्ता, 3 चर्चा पैनल, 4 फायरसाइड चैट, इंटरैक्टिव वर्कशॉप और 10 प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम होंगे, जो उभरते उद्यमियों को अपने विचार प्रस्तुत करने, निवेश के अवसर तलाशने और उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञों से जुड़ने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेंगे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें