Viral Monalisa of Mahakumbh: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत; साइन की पहली फिल्म
Viral Monalisa of Mahakumbh: महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा अपनी कजरारे आँखों की वजह से वायरल हुई थी

Viral Monalisa of Mahakumbh: मोनालिसा ने बॉलीवूड की पहली फिल्म साइन कर ली है। मोनालिसा की पहली फिल्म ” डायरी ऑफ मणिपुर” है। जिसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा है। मणिपुर में हुई घटना पर बनने वाली फिल्म मे मोनालिसा का अहम किरदार होगा।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के साथ विडिओ शेयर किए है। साथ ही उन्होंने मोनालिसा की तारीफ करते हुए लिखा है की
इंस्टाग्राम पर जो सनोज मिश्रा ने लिखा है

अमीरों और बड़े घरों की नंगी लुच्ची शराब गांजा पीने वाली लड़कियों के बजाय मैंने अपनी फिल्म के लिए एक गरीब और संस्कारी लड़की को चुना है अपनी फिल्म के लिए….
चुनौती बड़ी है मेरे लिए…
बचपन में मेरे दादा जी परियों की कहानी सुनाते थे कि एक लड़की बहुत गरीब थी उसपर लोग बहुत अत्याचार करते थे फिर एक रात उसको एक परी मिली और एक जादू की छड़ी उसपर फेर दी अब उसकी किस्मत बदल चुकी थी… इस कहानी को साकार रूप लेते मैंने आपने सभी ने देखा महाकुंभ में महादेव की कृपा हुई और एक गरीब साधारण लड़की पूरे देश में चर्चित हो गई, महाकुंभ में आये संत साधू नागा और तपस्वियों के बीच इस लड़की की आँखों की चर्चा होना सबको विचलित करने लगा, क्योंकि महाकुंभ एक बहुत ही धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन था वहाँ पर इस चर्चा ने सबको संकोच में डाल दिया, रील बनाने की होड़ को लेकर उमड़ती भीड़ ने गरीब लड़की का जीने भी मुश्किल किया और उसको वहाँ से भागना पड़ा, मैं भी महाकुंभ स्नान को गया था मैंने सोचा की लोग रील और सोशल मीडिया में प्रसिद्धि पाने के लिए जहाँ सारी हदें पार कर रहे है
यह भी पढ़ें:- Increasing crowd of pilgrims in Kashi:काशी मे रिकार्ड तोड़ बढ़ती भीड़ का नियंत्रण प्रशासन के लिये बना कठिन चुनौती
वही एक साधारण से भी निम्न लड़की बिना किसी अश्लीलता के चर्चित हो रही है तो मुझे इसको आगे बढाना चाहिए, बंजारा परिवार ने कभी सोचा भी नही था और न ही कल्पना की थी .. समय ने उनको अचानक ही आम से खास बना दिया था रील और मोनालिसा के साथ वीडियो बनाकर खुद को चर्चाओं मे लाने की लाइन लगी रही लेकिन किसी ने भी इस गरीब परिवार के बारे ने नही सोचा जिनका धंधा चौपट हो चुका था, कोई बहुत से पैसे देने कोई कार गिफ़्ट करने की झूठी घोषणा कर गरीब का मजाक और खुद को मशहूर करते रहे, मैंने कई दिनों तक हालात पर नजर रखी और फिर कल इंदौर से दूर कई घंटे का सफर तय करके उसके पास पहुँचा जहाँ बंजारा समुदाय ने जो प्रेम और निश्छल सम्मान दिया उसको मै बयान नही कर सकता,
मोनालिसा हमारी टीम के लिए दाल बाफले बनाकर इंतज़ार कर रही थी, बंजारा समुदाय बहुत उत्साहित था और कुछ उनकी शंकाएं भी थी जिनको मैंने दूर किया और फिर स्थानीय थाना अध्यक्ष से भी जाकर मुलाक़ात की और अपनी आगामी फिल्म के लिए अनुबंधित किया, अब रात हो चुकी थी लेकिन फिर मै नर्मदा स्नान कर मन्दिर गया और अपने इस गरीब अभियान के लिए प्रार्थना की, मोनालिसा की छोटी आँखों में जो बड़े सपने सोशल मीडिया ने दिखाये है वो आँखे दूर तक हम सभी को जाते देखती रही, और मै रास्ते भर परियों की कहानी के बारे में सोचता रहा……
महाकुंभ प्रयागराज से अपने स्वभाव और कजरारे आँखों से वायरल हुई मोनालिसा की तकदीर बदल गई। वो रातोंरात स्टार बन गई है। माला बेचकर गुजर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। मोनालिसा की पहली फिल्म राइटर डाइरेक्टर सनोज मिश्रा की मणिपुर घटना पर बनने वाली फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर है।
मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसके घर जाकर मोनालिसा से मुलाकात की और अपनी आने वाली फिल्म के लिए कास्ट किया। दोनों की साथ में वीडियो और फोटो भी सामने आई है। सनोज मिश्र ने कहा की मोनालिसा काम के लिए तैयार हो गई है वह अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करेगी। डायरेक्टर ने बताया की मै मोनालिसा के परिवार वालों से मिला । वह बहुत ही भोले है। मोनालिसा अभी बच्ची है इसे फिल्मों के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है। इसे अच्छी तरह से फिल्म मे प्रेजेंट करूंगा । इसका भविष्य हमे फिल्मों मे बनाना है ।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें