manish sisodia

Delhi school education: अपने स्कूल के अनुभवों और बेस्ट प्रैक्टिस को आपस में साझा कर दिल्ली में शिक्षा को नए आयाम दे स्कूल प्रमुख: मनीष सिसोदिया

Delhi school education: सिखने और सिखाने की प्रक्रिया में स्कूल अपनी भूमिका का करे विस्तार, एजुकेशन लीडर की भूमिका निभाते हुए कम्युनिटी को भी स्कूलों से जोड़े स्कूल प्रमुख: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

  • सीएलडीपी ने किया एजुकेशन इकोसिस्टम को बेहतर करने का काम, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एजुकेशनल लीडरशिप का माहौल तैयार करने में की मदद: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
  • दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए क्लस्टर लीडरशिप डेवलपमेंट(सीएलडीपी) प्रोग्राम का हुआ आयोजन

 नई दिल्ली, 03 सितम्बर: Delhi school education: शिक्षा को जनांदोलन बनाने के लिए स्कूलों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा| स्कूलों प्रमुखों को अब एजुकेशन लीडर की भूमिका निभाते हुए कम्युनिटी को स्कूल के साथ जोड़ने की जरुरत है ताकि शिक्षा का माहौल केवल स्कूलों की चारदीवारी तक सीमित न रहे| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रमुखों से संवाद के दौरान कहा कि हमारे स्कूल प्रमुखों को अपने स्कूलों के अनुभवों और बेस्ट प्रैक्टिस को आपस में साझा कर दिल्ली में शिक्षा को नए आयाम पर पहुँचाने की जरुरत है|

यह भी पढ़ें…..Ahmedabad-Howrah Special Train: अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर बामरा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया

Delhi school education: शुक्रवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट और लीडरशिप अपस्किल्लिंग के लिए क्लस्टर लीडरशिप डेवलपमेंट(सीएलडीपी) प्रोग्राम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि ये कार्यक्रम एजुकेशन इकोसिस्टम के लिए बहुआयामी भूमिका निभाती है| अगर ये प्रोग्राम न हो तो एजुकेशन के बहुत से पहलू अनछुए रह जाएंगे| उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने एजुकेशन लीडरशिप का माहौल बनाने में मदद की है|

Delhi school education, meeting

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएलडीपी ने एक बेहतर एजुकेशन इकोसिस्टम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है| इसने शिक्षा को नए मुकामों तक पहुँचाया है लेकिन अब इससे आगे काम करने की जरुरत है| अब इसे  री-थिंक करने की ज़रूरत है| उन्होंने कहा कि एजुकेशन लीडरशिप को अब केवल स्कूलों के क्लस्टर तक सीमित नहीं रखना है बल्कि उससे बाहर निकल कर कम्युनिटी के साथ भी जोड़ना है| इसके लिए हमारे स्कूल प्रमुखों को एजुकेशन लीडर के रूप में भूमिका निभानी होगी|  इससे न केवल एक क्लस्टर के स्कूलों को फायदा होगा बल्कि उस क्लस्टर के भौगौलिक दायरे में रहने वाले बाकी नागरिकों को भी फायदा होगा और पूरे क्षेत्र में शिक्षा को लेकर माहौल बनेगा|

Whatsapp Join Banner Eng

इस अवसर पर स्कूल प्रमुखों ने  ट्रेनिंग प्रोग्राम से सीखे अपने अनुभवों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ साझा करते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग से पूर्व स्कूल में आने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता था| लेकिन अब वे किसी भी समस्या को अपने क्लस्टर के दूसरे साथी स्कूल प्रमुखों के साथ साझा करते है और उन्हें बहुत जल्द ही उसका समाधान भी मिल जाता है| इस ट्रेनिंग ने स्कूल प्रमुखों को एक दूसरों के अनुभवों से सीखने का मौका दिया है| जिससे स्कूल प्रमुख बेहतर ढंग से स्कूलों को मैनेज किया है| इससे टीचिंग-लर्निंग एक्टिविटीज के लिए अब ज्यादा समय मिल पाता है|

क्लस्टर लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपने साथियों से स्कूल मैनेजमेंट, रोजमर्रा में स्कूल में आने वाली परेशानियों को आपसी चर्चा के माध्यम से दूर कर सकते है| सीएलडीपी से स्कूल प्रमुखों को स्कूल मैनेजमेंट को लेकर नए आइडियाज, इनोवेशन और रोजमर्रा के दिनों में स्कूल में आने वाली समस्यों का समाधान मिलता है