chhath puja

Delhi chhath puja: डीडीएमए ने छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगाई रोक, इस तारीख तक लागू रहेगा आदेश

Delhi chhath puja: त्यौहारी सीजन में मेले, फूड स्टॉल, झूला, रैली, जूलूस आदि की अनुमति नहीं होगी

नई दिल्ली, 30 सितंबरः Delhi chhath puja: कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक लगा दी हैं। डीडीएमए ने इस बारे में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिये हैं।

आदेश में सार्वजनिक स्थानों, मैदानों, मंदिरों और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई गई हैं। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वह घर से ही पूजा करें। साथ ही त्यौहारी सीजन में मेले, फूड स्टॉल, झूला, रैली, जूलूस आदि की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Rupinder pal singh retirement: भारत के इस हॉकी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टोक्यो में जीता था पदक

दिवाली के छह दिन बाद से छठ पूजा शुरू हो जाती हैं। इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू होगी। छठ पूजा 4 दिनों तक चलती हैं। डीडीएमए ने सिर्फ छठ पूजा ही नहीं बल्कि नवंबर तक आने वाले सभी त्यौहारों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं।

Whatsapp Join Banner Eng