chhath puja

Delhi chhath puja: आखिरकार दिल्ली में मिली छठ पूजा की इजाजत, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Delhi chhath puja: सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबरः Delhi chhath puja: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छठ पूजा के आयोजन की अनुमति दे दी हैं। अब छठ घाटों पर इसका आयोजन किया जा सकेगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि डीडीएमए की आज की बैठक में फैसला किया गया कि दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर बहुत सख्त कोरोना नियमों के साथ किया जाएगा। इस दौरान सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संदर्भ में उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Illegal VOIP Exchange Busted: गुजरात एटीएस ने किया अवैध VOIP एक्सचेंज का पर्दाफाश

बता दें कि 30 सितंबर को जारी एक आदेश में डीडीएमए ने कोरोना से उत्पन्न खतरे को देखते हुए नदी के किनारे, घाटों और मंदिरों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजनों पर रोक लगा दी थी।

Whatsapp Join Banner Eng