Ahmedabad metro rail

Ahmedabad metro: प्रधानमंत्री 30 सितंबर को करेंगे अहमदाबाद मेट्रो सेवा का शुभारंभ, जानें इसका रूट…

  • इस प्रोजेक्ट में कुल 96 रेलवे कोच, 129 लिफ़्ट, 161 एस्केलेटर और 126 एंट्री/एग्ज़िट प्वॉइंट
  • थलतेज से वस्त्राल के बीच 6.6 किलोमीटर अंडरग्राउंड सेक्शन तथा 4 अंडरग्राउंड स्टेशन

Ahmedabad metro: अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण के प्रोजेक्ट का कुल खर्च 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक

गांधीनगर, 24 सितंबर: Ahmedabad metro: अहमदाबाद के नागरिक जिसकी आतुरतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे, वह मेट्रो रेलवे अब वास्तविकता बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 सितंबर को अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण के प्रोजेक्ट के अंतर्गत थलतेज से वस्त्राल रूट पर मेट्रो रेलवे का शुभारंभ कराएंगे।

Chiman bhai flyover
Chiman bhai flyover

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की देखरेख में मेट्रो ट्रेन के कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब यह लोगों की सेवा के लिए तैयार है। 40 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण में मेट्रो ट्रेन पूर्व तथा पश्चिम और पश्चिम तथा उत्तर व दक्षिण पर चलेगी।

Shreyas flyover
Shreyas flyover

थलतेज गाँव से एपेरल पार्क तक का 21 किलोमीटर लम्बा रूट पूर्व एवं पश्चिम कॉरिडोर में है, जिसमें 17 स्टेशन हैं। जबकि उत्तर एवं दक्षिण कॉरिडोर 19 किलोमीटर का होगा, जो वासणा APMC से लेकर मोटेरा तक है, जिसमें 15 स्टेशन पड़ते हैं।

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में 6.6 किलोमीटर का अंडरग्राउंड सेक्शन है, जिसमें 4 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। 12925 करोड़ रुपए के ख़र्च से प्रथम चरण का कार्य किया गया है। इस प्रोजेक्ट में मई-2014 से अब तक कुल 910 लाख मानव दिवस रोज़गार का सृजन हुआ है। इस प्रोजेक्ट में कुल 96 रेलवे कोच, 129 लिफ़्ट, 161 एस्केलेटर और 126 एंट्री/एग्ज़िट प्वॉइंट्स शामिल हैं।

25 से 55 रुपए तक के टिकट, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा

दोनों कॉरिडोरों में टिकट दरें अलग-अलग स्टेशनों के लिए 55 से 25 रुपए के बीच रहेंगी। स्टेशनों पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएँ विकसित की गई हैं, जिनमें दिव्यांगों के लिए विशेष रैम्प एवं व्हीलचेयर की सुविधा भी रहेगी।

इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कोड की गाइडलाइन के अनुसार टैक्टाइल मार्ग, कम ऊँचाई वाले टिकट काउंटर, लिफ़्ट में ब्रेलकॉल बटन व हैण्डरेल और रेस्टरूम की सुविधा दी गई है।

Shahpur ramp
Shahpur ramp

महिलाओं के लिए विशेष वॉशरूम, विशेष क्रू की सुविधा दी गई है। सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी होगी और एसआरपीएफ़ व निजी सुरक्षा स्टाफ़ के जवान तैनात रहेंगे।

पूर्व तथा पश्चिम कॉरिडोर के स्टेशन

थलतेज गाँव, दूरदर्शन केंद्र, गुरूकुल रोड, गुजरात यूनिवर्सिटी, कॉमर्स छह रास्ता, एस. पी. स्टेडियम, पुरानी हाई कोर्ट, शाहपुर, घीकाँटा, कालूपुर रेल्वे स्टेशन, काँकरिया पूर्व, एपेरेल पार्क, अमराईवाडी, रबारी कॉलोनी, वस्त्राल, निरांत चौकड़ी (क्रॉस रोड) और वस्त्राल गाँव।

Gyaspur depo
Gyaspur depo

दूसरे चरण में मेट्रो गांधीनगर पहुँचेगी

राज्य की राजधानी गांधीनगर को मेट्रो के दूसरे चरण में अहमदाबाद के साथ जोड़ा जाएगा, जो अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण का विस्तार होगा। इस चरण में दो कॉरिडोर हैं, जिनमें 22.8 किलोमीटर का मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर का रूट है। इसमें 20 स्टेशन हैं।

वहीं गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU) से गिफ़्ट सिटी का 5.4 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 2 स्टेशन हैं। कुल 28.26 किलोमीटर के ये समग्र रूट एलिवेटेड होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. AIMIO Dr iliasi statement: AIMIO के डॉ इलियासी ने आरएसएस अध्यक्ष मोहन भागवत को क्यों कहा राष्ट्रपिता, पढ़ें…

Hindi banner 02