Yashpal sharma

Yashpal Sharma: नहीं रहे 1983 वर्ल्ड कप जीत के हीरो यशपाल शर्मा, हार्ट अटैक सेे निधन

Yashpal Sharma: 66 वर्षीय यशपाल का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है

खेल डेस्क, 13 जुलाईः Yashpal Sharma: भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। 66 वर्षीय यशपाल का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। यशपाल भारत की 1983 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे। उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड कायम था। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी शून्य पर पवेलियन नहीं लौटे हैं।

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का जन्म 11 अगस्त 1954 को लुधियान में हुआ था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में डेब्यू किया था। वह इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

यशपाल शर्मा ने अपने करियर में 42 वनडे मैच खेले। इनकी 40 पारियों में उन्होंने 9 बार नॉटआउट रहते हुए 883 रन बनाए। वह वनडे क्रिकेट में कभी शतक नहीं ठोक पाए किंतु 4 बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन था।

वहीं उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले जिनकी 59 पारियों में उन्होंने 1606 रन बनाए। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। यशपाल थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी करते थे लेकिन बतौर गेंदबाज उनके नाम ज्यादा सफलता नहीं थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. IMA corona alert: आईएमए ने सरकार को चेताया, तीसरी लहर करीब, धार्मिक यात्राओं और पर्यटन को कुछ दिन रोका जाए