Bagdad covid hospital fire

Fire in Baghdad Covid Ward: बगदाद में कोविड वार्ड में लगी आग, 50 मरीज जिंदा जले

Fire in Baghdad Covid Ward: अस्पताल में नया कोविड वार्ड तीन महीने पहले बनाया गया था जिसमें 70 बेड थे

अहमदाबाद, 13 जुलाईः Fire in Baghdad Covid Ward: इराक के बगदाद में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के बाद आग लगने से 50 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है। जबकि आग की चपेट में आये कई लोगों की हालत नाजुक है।

इराकी मीडिया के अधिकारी बताया कि अस्पताल में नया कोविड वार्ड तीन महीने पहले बनाया गया था, जिसमें 70 बेड थे, और 63 मरीज उपचार ले रहे थे। इस दौरान आग लगने से 50 मरीज जिंदा जल गये। इराक सिविल डिफेंस के हेड मेजर जनरल खालिद बोहान ने बताया कि इमारत का निर्माण ज्वलनशील पदार्थों से किया गया था और यहां आग लगने की पूरी-पूरी संभावना थी।

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोरोना वार्ड में आग लगने से अफरा-तरफी मच गयी। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 82 मरीजों की मौत हुई थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Yashpal Sharma: नहीं रहे 1983 वर्ल्ड कप जीत के हीरो यशपाल शर्मा, हार्ट अटैक सेे निधन