IND VS PAK

World Cup 2023 New Schedule: वर्ल्डकप 2023 का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

World Cup 2023 New Schedule: 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

खेल डेस्क, 09 अगस्तः World Cup 2023 New Schedule: आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। मालूम हो कि, इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 जून को शेड्यूल जारी किया था। जिसमें अब कुछ सुधार किया गया है। यह टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं।

पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं। यही दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगी।

14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

वहीं, भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।

आईसीसी द्वारा इन मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव

  • 10 अक्तूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (समय में बदलाव)
  • 10 अक्तूबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (पहले यह मैच 12 अक्तूबर को होना था)
  • 12 अक्तूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहले यह मैच 13 अक्तूबर को होना था)
  • 13 अक्तूबर: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
  • 14 अक्तूबर: भारत बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 15 अक्तूबर को होना था)
  • 15 अक्तूबर: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पहले यह मैच 14 अक्तूबर को होना था)
  • 11 नवंबर:ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
  • 11 नवंबर: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
  • 12 नवंबर: भारत बनाम नीदरलैंड (पहले यह मैच 11 नवंबर को होना था)

नवरात्रि की वजह से मैच की तारीख में अहम बदलाव

पहले केे शेड्यूल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच वाले दिन नवरात्रि का पहला दिन होता। मालूम हो कि, गुजरात में रातभर गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि मनाया जाता हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई को किसी अन्य तारीख पर मैच कराने की सलाह दी थी।

इसके बाद आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से पाकिस्तान टीम के दो ग्रुप मैचों की तारीख में बदलाव को लेकर बात की थी। इस पर पाकिस्तान राजी हो गया और अब यह महामुकाबला 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Chandrayaan-3 Mission Update: चंद्रयान-3 ने कक्षा बदलने की प्रक्रिया पूरी की, अब चंद्रमा से सिर्फ इतना दूर

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें