Shekhawati Thali Food Festival

Modi Government Decision: खाने की थाली में लौटेगी ‘रौनक’, सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम…

Modi Government Decision: महंगाई को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय पुल से अतिरिक्त गेहूं-चावल खुले बाजार में बेचने का निर्णय लिया

नई दिल्ली, 09 अगस्तः Modi Government Decision: खाने-पीने के सामानों की बढ़ती महंगाई से परेशान आम लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। दरअसल, सरकार ने आज घोषणा की कि वह बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिये केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी। 

खुले बाजार में घट सकती हैं कीमतें 

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तीव्र वृद्धि हुई है। सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन गेहूं खुला बाजार बिक्री योजना के तहत बेचने का निर्णय किया है।’’

उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित खुला बाजार बिक्री योजना के तहत 15 लाख टन गेहूं और पांच लाख टन चावल की बिक्री के अलावा है। चोपड़ा ने कहा कि, अबतक सात लाख टन गेहूं ओएमएसएस के तहत ई-नीलामी के जरिये बेचा गया है। चावल की बिक्री बहुत कम रही है।

30 दिन में वेज और नॉन-वेज थाली हुई महंगी 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने की तुलना में जुलाई में घर पर शाकाहारी थाली तैयार करने की लागत 34 प्रतिशत बढ़ गई है। जबकि मांसाहारी थाली की लागत 13 प्रतिशत बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है। मांसाहारी थाली के लिए दाल की जगह चिकन पर विचार किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. World Cup 2023 New Schedule: वर्ल्डकप 2023 का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें