Team India New Jersey Launched

Team India New Jersey Launched: वर्ल्डकप 2023 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, जानें क्या हुआ बदलाव

Team India New Jersey Launched: भारत में विश्व कप का आयोजन पांच अक्तूबर से होना है

खेल डेस्क, 20 सितंबरः Team India New Jersey Launched: वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी को लॉन्च कर दिया गया हैं। टीम इंडिया आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने आज एक वीडियो साझा किया हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज समेत अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि भारत में विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से होना हैं।

बहुप्रतीक्षित जर्सी को प्रसिद्ध भारतीय गायक रफ्तार द्वारा गाए गए गीत ‘3 का ड्रीम’ के माध्यम से जारी किया गया। एडिडास के मुताबिक, जर्सी भारतीय टीम के प्रति अटूट समर्थन का प्रमाण है। ‘3 का ड्रीम’ उन लाखों प्रशंसकों का प्रतीक है जो 1983 और 2011 के बाद अपनी टीम को तीसरा वनडे विश्व कप जीतते देखने का सपना देखते हैं।

जर्सी में हुआ यह बदलाव…

एडिडास ने जर्सी में बदलाव किया है। उसने कंधों पर अपनी तीन सफेद धारियों की जगह तिरंगे के तीन रंगों को रखा है। छाती के बाईं ओर बीसीसीआई के लोगो में अब दो सितारे हैं, जो भारत की वनडे विश्व कप जीत का प्रतीक है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

क्या आपने यह पढ़ा…. Seema Haider on Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल के समर्थन में उतरी सीमा हैदर, पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें